डिज्नी और सोनी पिक्चर्स ने मल्टी ईयर कंटेंट लाइसेंस एग्रीमेंट पर साइन किया है, जिसके तहत साल 2022 से सोनी के थिएटर में रिलीज़ होने वाले कंटेंट डिज्नी के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होंगे।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार डिज्नी और सोनी पिक्चर्स के बीच हुई इस डील से डिज्नी के पास सोनी के कई पुराने कंटेंट के राइट्स आ जाएंगे। इसमें स्पाइडर मैन भी शामिल हैं।
Disney inks a huge Sony deal to bring Spider-Man and other films to Disney Plus and Hulu https://t.co/hqcYRf3vJR pic.twitter.com/HMlGF296WA
— The Verge (@verge) April 21, 2021
आपको बता दें कि इस डील के तहत सोनी के साल 2022 से 2026 तक रिलीज़ होने वाले कंटेंट का एक्सेस डिज्नी के पे प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। अब इस डील से डिज्नी ने यूजरों को डिज्नी प्लस को सब्सक्राइब करने की एक और वजह दे दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डिज्नी के प्लेटफॉर्म हूलु को भी सोनी पिक्चर्स की लाइब्रेरी से टाइटल्स का एक्सेस मिलेगा।