93वें ऑस्कर अवार्ड के लिए भारत की तरफ से मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को चुना गया है। बता दें कि भारत की तरफ से बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में इस फिल्म को भेजा जा रहा है।
जल्लीकट्टू के साथ भारत की तरफ से ऑस्कर में जाने के लिए शकुंतला देवी, शिकार, गुंजन सक्सेना,भोंसले, गुलाबो सिताबो, सीरियस मैन, बुलबुल, कामयाब, द पिंक स्काई जैसे फिल्में रेस में बानी हुई थी।
आपको बता दें कि इससे पहले बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म में भारत की तरफ से मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान को भेजा गया है। हालांकि यह सभी फिल्में अवार्ड जीतने में असफल ही रही।
भारत की ओर से मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ भेजी जाएगी ऑस्कर अवार्ड में
