माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने वेरिफिकेशन प्रोग्राम को दोबारा से लॉन्च करने का ऐलान किया है। ऐसे में अगर यूजर्स अपने अकाउंट पर ब्लू टिक हासिल करना चाहते हैं तो मौका अच्छा है। ब्लू टिक हासिल करने के लिए यूजर्स को खुद से वेरिफिकेशन्स के लिए रिक्वेस्ट डालनी होगी।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार ट्विटर अगले हफ्ते से वेरिफिकेशन फीचर को सभी के लिए लांच कर सकता है। बता दें कि आपसे ट्विटर की तरफ से पूछा जाएगा कि आपका ट्विटर एकाउंट पर्सनल है या फिर कंपनी का है। साथ ही क्या आप एक्टिविस्ट, एंटरटेनमेंट ग्रुप से जुड़ाव रखते है या फिर आप पत्रकार या फिर सरकारी अधिकारी हैं। आपके दावे को सही माना जाएं। इसके लिए आपको आपकी प्रोफेशनल आईडी की जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपकी जानाकारी को वेरिफाई किया जाएगा।
वेरिफिकेशन्स के लिए आपको वेरिफिकेशन डॉट ट्विटर डॉट कॉम पर विजिट करना होगा और वहां पर मौजूद स्टेप्स को पूरा करना होगा। इसके बाद आपके पास ट्विटर की तरफ से एक मेल आएगा जिसमें बताया जाएगा कि आपका ट्विटर अकाउंट वेरिफाई हुआ या नहीं।