सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नियंत्रण में आया डिजिटल मीडिया ! केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके अंतर्गत अब ऑनलाइन फिल्मों, ऑडियो-विज़ुअल कार्यक्रमों और ऑनलाइन समाचार के कंटेंट सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नियंत्रण में आएंगे!
आपको बता दें कि सरकार का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है ! सरकार के इस फैसले से देश में तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन ख़बरों के पोर्टल पर लगाम लग सकेगी और गलत सूचनाओं को रोकने में मदद मिलेगी!
बता दें कि अभी पिछले महीने ही सुप्रीम कोर्ट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के रेगुलेशन की मांग वाली याचिका को लेकर के केंद्र की प्रतिक्रिया मांगी थी!