गुजरात के अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर के ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ कर दिया गया है। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। इसके अलावा केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू और गुहरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि अहमदाबाद में बना नरेंद्र मोदी स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है और स्टेडियम में एक लाख दस हज़ार दर्शकों के बैठने की जगह है जो कि मेलबर्न के क्रिकेट स्टेडियम से भी अधिक है। मतलब दर्शकों की छमता के अनुसार अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
इस स्टेडियम में साल 2014 में पहला मुकाबला खेला गया था। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला तीसरा टेस्ट मैच भी यहीं पर खेला जा रहा है। यह मैच डे नाईट होगा और गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।