डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रदान करने वाले प्लेटफॉर्म पेटीएम ने अपनी नई सर्विस लांच की है, जिसका नाम है इंस्टेंट पर्सनल लोन सर्विस। इस सर्विस के तहत पेटीएम यूजर्स को लोन देगा। बता दें कि, सर्विस का इस्तेमाल यूजर्स साल में कभी भी कर सकते हैं। यहां तक की छुट्टी वाले दिन भी यूजर्स इसका लाभ उठा सकते हैं।
इस सर्विस को लेकर के पेटीएम का कहना है कि, पेटीएम गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए टेक्नोलॉजी और डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर है। इससे उन्हें वेतनभोगियों, छोटे व्यवसायियों तक अपनी लोन सेवा पहुंचाने में मदद मिलेगी। कंपनी की इस सर्विस से एनबीएफसी और बैंकों की तरफ से लोन दिया जाएगा।
आपको बता दें कि नई सर्विस के तहत पेटीएम 2 लाख रुपए तक का लोन वेतनभोगियों और छोटे व्यवसायियों को उपलब्ध कराएगी। पेटीएम की यह नई सर्विस 18 से 36 महीने की फ्लेक्सिबल रीपेमेंट के साथ आती है। यूजर्स इस सेवा का लाभ पेटीएम ऐप में मौजूद फाइनेंशियल सर्विसेज के तहत पर्सनल लोन टैब के जरिये कर सकते हैं। कंपनी ने अपनी इस सर्विस को आसान बनाने के लिए अलग-अलग एनबीएफसी और बैंकों के साथ साझेदारी की है। बता दें कि कंपनी ने इस सर्विस के बीता वर्जन के दौरान 400 से अधिक चुनिंदा यूजर्स को पर्सनल लोन दिया है।