‘रिपब्लिक मीडिया ग्रुप’ ने अभिषेक सेनगुप्ता को अपने बंगाली न्यूज़ चैनल ‘रिपब्लिक बांग्ला’ से निलंबित कर दिया है। बता दें कि अभिषेक सेनगुप्ता रिपब्लिक बांग्ला में प्रोबेशन पर कार्यरत थे। उनके प्रोबेशन को 25 मई 2021 से समाप्त कर दिया गया है। अभिषेक सेनगुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने खुद को सीबीआई का अधिकारी बता कर के एक कारोबारी सहित कारोबारी के चार साथियों का अपहरण करने व उनसे 15 लाख की फिरौती मांगने का आरोप है।
इसको लेकर के रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने प्रेस रिलीज़ को जारी किया है। जारी प्रेस रिलीज़ में चैनल ने कहा कि अभिषेक के खिलाफ जालसाजी और अपहरण जैसे गंभीर आरोप हैं। संस्थान इस तरह के आपराधिक कृत्यों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाता है, इसलिएअभिषेक के प्रोबेशन को मंगलवार की शाम निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। चैनल ने कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद अभिषेक से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है और न ही उसके घर के पते के बारे में कोई जानकारी है, ऐसे में निलंबन की कार्यवाही के बारे में मंगलवार को उसके ईमेल पर यह सूचना प्रेषित कर दी गई है।
चैनल ने कहा कि नेटवर्क किसी के द्वारा इस तरह के आपराधिक व्यव्हार की निंदा करता है।
PRESS RELEASE: Republic Bangla suspends Probationer accused of impersonating Investigating Agency Officials pic.twitter.com/qicpqJjgNB
— Republic (@republic) May 26, 2021