टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआई) और शार्ट स्टोरी प्लेटफॉर्म Firework के बीच पार्टनरशिप हुई है, जिसके तहत वीआई यूजरों को शार्ट स्टोरी फॉर्मेट में कंटेंट उपलब्ध करवाया जाएगा।
आपको बता दें कि इस पार्टनरशिप के साथ वीआई भारत की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गयी है जो अपने यूजरों को शार्ट स्टोरी फॉर्मेट में कंटेंट उपलब्ध करवाएगी। Firework एक स्टोरी पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म है। इसके जरिए वीआई अपने यूजरों को 30 सेकंड की शार्ट वीडियो से एंटरटेन करेगा।
इस पार्टनरशिप पर वीआई के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अवनीश खोसला ने कहा कि, वीआई Firework के साथ पार्टनरशिप को लेकर काफी खुश है। इसके तहत वीआई के यूजरों को ट्रेंडिंग शार्ट वीडियो उपलब्ध होंगे। इस फॉर्मेट में यूजरों को अलग-अलग कैटगरी और पसंद के हिसाब से 30 सेकंड की वीडियो के माध्यम से एंटरटेन किया जाएगा। मनोरंजन के लिए मोबाइल पसंदीदा डिवाइस है। मोबाइल पर यूजर्स बड़े कंटेंट की जगह शार्ट वीडियो को अधिक देखते है।
Firework के प्रेजिडेंट आनंद विद्यानंद ने कहा कि, शार्ट फॉर्म वीडियो मॉविले स्टोरी टेलिंग के लिए काफी प्रभावी है और इस पार्टनरशिप के साथ Firework अपनी पहुंच को बढ़ाएगा।