भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान समय को लेकर के काफी सख्ती दिखा रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, बीसीसीआई ने यह साफ़ किया है कि 20 वां ओवर 90 मिनट में ख़त्म हो जाना चाहिए। बता दें कि पहले 90 मिनट में 20 वां ओवर शुरू किया जाना जरुरी था।
बीसीसीआई ने आईपीएल की टीमों को एक मेल भेजा है जिसमें कहा गया है कि, मैच की टाइमिंग को नियंत्रित करने के लिए हर पारी का 20 वां ओवर 90 मिनट में समाप्त होना चाहिए। बीसीसीआई के अनुसार, आईपीएल मैचों में हर घंटे औसतन 14.11 ओवर फेकने होंगे। बिना रुकावट के होने वाले मैच की एक पारी 90 मिनट में समाप्त होनी चाहिए। इसके साथ ही बीसीसीआई ने चौथे अंपायर को भी अधिक ताकत दे दी है। चौथे अंपायर की ही जिम्मेदारी होगी कि अगर बल्लेबाज़ी वाली टीम जानबूझकर के वक़्त बर्बाद करें तो उन्हें वो चेतावनी दे। चौथे अंपायर के पास अधिकारी होगा कि अगर बल्लेबाज़ी वाली टीम की वजह से गेंदबाज़ी करने वाली टीम निर्धारित समय में 20 ओवर ना फेक पाए तो बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के समय में कटौती की जाए।
आईपीएल मैच में समय को लेकर बीसीसीआई सख्त, जाने डिटेल
New Delhi,26-October-2021, By IBW Team