भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नीचे खिसककर के तीसरे स्थान पर आ गए है। ऑस्ट्रेलिया के स्टीवे स्मिथ अब दूसरे स्थान पर है तो वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले स्थान पर है।
आईसीसी द्वारा जारी ताज़ा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार, विराट कोहली के 870 अंक है। आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से ही विराट कोहली भारत लौट आए थे। इसके अलावा 900 अंकों के साथ स्मिथ दूसरे स्थान पर है तो केन विलियमसन 919 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
टॉप-10 में मौजूद अन्य भारतीयों खिलाडियों की बात करें तो इसमें चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का भी नाम है। कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे सातवे स्थान पर है तो चेतेश्वर पुजारा आठवे स्थान पर है। सिडनी टेस्ट में अपने प्रदर्शन के दम पर ऋषभ पंत 19 पायदान की छलांग लगा कर के 26वें स्थान पर है। इसके अलावा हनुमा विहारी 52वें, शुभमन गिल 69वें और आर आश्विन 89वें स्थान पर है।
आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग की बात करें तो यहां पर आश्विन 9वें पायदान पर आ गए है तो जसप्रीत बुमराह 10वें स्थान पर है। बता दें कि, टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग में पैट कमिंस शीर्ष पर है।