अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल अपने प्रोडक्ट आईफ़ोन 12 मिनी की प्रोडक्शन को कम करेगी। कंपनी द्वारा ऐसा कदम उठाने के पीछे की वजह है कि मोबाइल फ़ोन खरीदारों में आईफ़ोन 12 मिनी की लोकप्रियता कम हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, कंपनी ने सप्लायर से कहा था कि वो 2021 के पहले हाफ में 96 मिलियन आईफ़ोन चाहती है। इसमें आईफ़ोन 12 की सभी रेंज के साथ आईफ़ोन 11 और आईफ़ोन एसई भी शामिल है। लेकिन, कम मांग की वजह से कंपनी ने आईफ़ोन की प्रोडक्शन कम करके 75 मिलियन कर दी। इसमें आईफ़ोन-12 मिनी की प्रोडक्शन सबसे कम है।
कंपनी आईफ़ोन-12 मिनी की प्रोडक्शन को इसलिए भी कम कर सकती है क्योंकि कंपनी आईफ़ोन-12 प्रो की डिमांड को देखते हुए उसे बढ़ाना चाहेगी।
आपको बता दें कि एप्पल ने आईफ़ोन-12 सीरीज को पिछले साल 13 अक्टूबर को लांच किया था। अभी पीछे ही एक रिपोर्ट में आईफ़ोन-12 मिनी को लेकर के यह दावा किया गया था कि कंपनी आईफ़ोन-12 मिनी की प्रोडक्शन इस साल की दूसरी तिमाही में रोक देगी।
आईफ़ोन 12 मिनी का प्रोडक्शन कम करेगी एप्पल
New Delhi, 16-August-2021, By IBW Team