डिजिटल पेमेंट की सर्विस में बजाज फाइनेंस कदम रखने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए बजाज फाइनेंस ने डिजिटल पेमेंट ऐप ‘बजाज पे‘ की घोषणा की है जो कि मार्च 2021 तक लांच की जाएगी। बजाज पे के जरिए कंपनी डिजिटल पेमेंट की दिग्गज कंपनी पेटीएम और गूगल पे को टक्कर देगी। आपको बता दें कि, बजाज पे के माध्यम से यूजर्स यूपीआई, पीपीआई, ईएमआई कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि वो यूजर्स के अलावा कारोबारियों के लिए भी बजाज पे ऐप को डेवलप करेगी।
बजाज फाइनेंस डिजिटल पेमेंट ऐप के अलावा चार और ऐप्स को डेवलप करने की तैयारी कर रही है, जिसमें सेल्स वन ऐप, मर्चेंट ऐप, कलेक्शंस ऐप और पार्टनर ऐप शामिल है। कंपनी का दावा है कि इन ऐप्स के माध्यम से कर्मचारियों की कार्य छमता में इजाफा होगा।