माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आयरलैंड के डाटा नियामक ने 450000 यूरो यानी करीब चार करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। बता दें कि ट्विटर पर यह जुर्माना एक बग को लेकर लगाया गया है, जिसकी वजह से यूजर्स के प्राइवेट ट्वीट पब्लिक हो गए थे।
पिछले साल ट्विटर के एंड्रॉइड ऐप में एक बग आया, जिसके बाद कई यूजरों के प्राइवेट ट्वीट पब्लिक हो गए थे। जुर्माना लगाने की वजह यह थी कि ट्विटर अपने यूजर्स को तत्काल प्रभाव से इस बग के बारे में जानकारी नहीं दे पाया था।
ट्विटर ने अपने बयान में कहा है कि, हम इस गलती की पूरी जिम्मेदारी लेते है और अपने यूजर्स के डाटा और प्राइवेसी की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। हमारी कोशिश रहेगी कि यदि भविष्य में इस तरह की कोई समस्या आती है तो यूजर्स कोसब्से पहले जानकारी दी जाए।
आयरलैंड ने ट्विटर पर लगाया चार करोड़ रुपए का जुर्माना
New Delhi, 04-June-2021, by IBW Team