इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग ख़राब हो गयी है। Ookla द्वारा जारी दिसंबर 2020 की ग्लोबल इंटरनेट स्पीडटेस्ट इंडेक्स के अनुसार, भारत को मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में 129वां स्थान प्राप्त हुआ है तो ब्रॉडबैंड स्पीड इंटनेट के मामले में भारत 65वें नंबर पर है।
Ookla की दिसंबर 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मोबाइल इंटनेट की औसत डाउनलोड स्पीड 4.4 फीसदी कम होकर के 12.91 एमबीपीएस पर आ गयी है। यह पहले नवंबर 2020 में 13.51 एमबीपीएस थी। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मोबाइल अपलोड स्पीड में जरूर सुधार आया है। नवंबर 2020 में जहां मोबाइल अपलोड स्पीड 4.90 एमबीपीएस थी तो वहीं दिसंबर 2020 में यह 4.97 एमबीपीएस रही।
आपको बता दें कि, मोबाइल पर डाउनलोड के मामले में क़तर शीर्ष पर है। क़तर में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 178.01 एमबीपीएस है। इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात में 177.52 एमबीपीएस और दक्षिण कोरिया में 163.03 एमबीपीएस औसर मोबाइल डाउनलोड स्पीड है।
ब्रॉडबैंड स्पीड की बात करें तो इसकी रैंकिंग में भारत 65वें स्थान पर है। भारत में औसत ब्रॉडबैंड स्पीड 53.90 एमबीपीएस है। ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में थाईलैंड शीर्ष पर है। थाईलैंड में औसत ब्रॉडबैंड स्पीड 308.35 एमबीपीएस है।