51वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आज से गोवा में आगाज़ हो गया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 51वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का उद्घाटन किया। 24 जनवरी तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में कुल 224 फिल्मों का प्रदर्शन अलग-अलग श्रेणियों में किया जाएगा। बता दें कि, हर वर्ष 20 से 28 नवंबर के बीच इस आयोजन को किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से इस आयोजन को आगे के लिए टालना पड़ा।
आपको बता दें कि, इस साल फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों के प्रदर्शन के लिए सात सिनेमाघरों को चुना गया है, जहां पर रोज 28 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल का आयोजन ऑनलाइन भी होगा। इस बार फिल्म फेस्टिवल में उन कलाकारों की फिल्मों को भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिनका निधन साल 2020 में हुआ है।
इस बार फिल्म फेस्टिवल में लोकप्रिय सिनेमेटोग्राफर विटोरियो स्टोरेरो को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की स्थापना 1952 में हुई थी। तभी से इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हर साल गोवा में किया जाता है।