सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के स्वामित्व वाला फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम अपने यूजरों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए नए-नए फीचर लेकर के आता ही रहता है। अब खबर है कि इंस्टाग्राम ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल लांच किया है। बता दें कि इंस्टाग्राम का यह टूल बच्चों को सोशल मीडिया बुलिंग और हैरेसमेंट से बचाने में मदद करेगा।
इंस्टाग्राम के इस टूल से 18 वर्ष से कम उम्र के यूजर्स को कोई मैसेज नहीं कर पाएगा। बता दें कि जब कोई यूजर्स 18 वर्ष से कम उम्र के यूजर्स को मैसेज भेजने की कोशिश करेगा तो उसे नहीं भेजने का नोटिफिकेशन मिलेगा। हालांकि, अगर कोई बच्चा चाहता है कि उसे मैसेज करें तो वो मैसेज के लिए इजाजत दे सकता है। इस टूल के अलावा इंस्टाग्राम ने एक और टूल जारी किया है जो 18 वर्ष से कम उम्र के यूजर्स को एडल्ट के साथ मेसेजिंग को लेकर के टिप्स देता है। बता दें कि यह टूल अपने आप ही संदिग्ध व्यवहार की पहचान करता है।
कंपनी की तरफ से कहा गया है कि यह फीचर इसी महीने कई देशों में जारी हो जाएगा और जल्दी ही इसे ग्लोबली भी लांच कर दिया जाएगा।
इंस्टाग्राम ने लांच किया यह नया टूल
New Delhi, 04-March-2022, By IBW Team