सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के स्वामित्व वाला फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के रोल आउट होने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी स्टोरीज को ड्राफ्ट में सेव कर सकेंगे। बता दें कि, दुनियाभर में करीब 50 करोड़ यूजर्स इंस्टाग्राम स्टोरीज का उपयोग करते हैं।
इंस्टाग्राम के इस नए अपडेट के बाद यदि आप अपनी स्टोरीज को तुरंत लाइव करना नहीं चाहते हैं तो फिलहाल आपको सिर्फ सेव करने का विकल्प मिल रहा है लेकिन इसका नुकसान यह है कि सिर्फ स्टोरीज सेव होती है, टेक्स्ट और इमोजी खत्म हो जाते हैं, लेकिन नए अपडेट के बाद आप सबकुछ ड्राफ्ट में सेव कर सकते हैं। अभी इंस्टाग्राम स्टोरीज के लिए यूजर्स को सिर्फ सेव का विकल्प ही मिलता है, लेकिन फीचर के रोल आउट होने के बाद सेव ड्राफ्ट का बटन मिलेगा। यह बटन डिस्कार्ड और कैंसिल बटन के साथ में ही होगा।
आपको बता दें कि स्टोरीज फीचर को आज तक़रीबन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अपने यूजरों को उपलब्ध करवा रहे हैं। इंस्टाग्राम अपने स्टोरीज फीचर के लिए पहले भी कई अपडेट लेकर आ चूका है, जिसमें जिफ्स, स्टिकर्स, बैकग्राउंड म्यूजिक आदि फीचर शामिल हैं।