हॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘द फादर’, जिसका इंतज़ार भारतीय दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री था, अब उनका इंतज़ार ख़त्म होने वाला है। दरअसल, खबर है कि, हॉलीवुड की यह फिल्म 23 अप्रैल को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। इस बात की जानकारी खुद लोकप्रिय फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट के माध्यम से दी है।
तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा कि, अकेडमी अवॉर्ड नॉमिनेटेड फिल्म द फादर 23 अप्रैल को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
आपको बता दें कि, हॉलीवुड फिल्म द फादर ने ऑस्कर में बेस्ट फिल्म नॉमिनेशन की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। फिल्म में एंथनी हॉपकिंस और ओलिविया कोलमैन लीड रोल में हैं। फिल्म को फ्लोरियन ज़ेलर ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि यह फिल्म साल 2014 में आये एक नाटक पर आधारित है।