कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में हाहाकार मचा रही है। हालांकि, अब कोरोना के आने वाले दैनिक मामलों में काफी कमी आ गयी है, लेकिन होने वाली मौतें अभी भी चिंता को बढ़ा रही है। इस मुश्किल वक़्त में बॉलीवुड के सितारें भी लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुअमार अक्षय कुमार एक बार फिर मदद के लिए सामने आए हैं। इस बार उन्होंने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य फाउंडेशन के डांसर्स के लिए राशन का इंतजाम किया है।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब अक्षय लोगों की मदद कर रहे हैं, इससे पहले भी उन्होंने कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इंतजाम किया था। साथ ही उन्होंने क्रिकेट से राजनीति में आए गौतम गंभीर फाउंडेशन में भी अपना योगदान दिया था। अक्षय ने फाउंडेशन में एक करोड़ रुपये दान किए थे। अब वे गणेश आचार्य फाउंडेशन के तमाम रजिस्टर्ड डांसर्स की मदद कर रहे हैं।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो अक्षय सूर्यवंशी और रामसेतु के साथ – साथ कई अन्य फिल्मों में जल्दी ही नजर आएंगे। अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी को कोरोना महामारी की वजह से टलती जा रही है।