वीडियो कालिंग सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी ज़ूम अपनी ईमेल सर्विस को लांच करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट में आई हुई ख़बरों को आधार माने तो ज़ूम वीडियो कम्युनिकेशन्स ने एक वेब ईमेल सर्विस को विकसित करना शुरू किया है और कंपनी अगले साल कुछ चुनिंदा यूजरों को इस सर्विस को जारी करना शुरू कर सकती है। इसके अलावा कंपनी एक कैलेंडर ऐप को भी बनाने में लगी हुई है।
वैसे आपको बता दें कि, इस बारे में ज़ूम की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
कोरोना काल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ज़ूम के लिए काफी लाभ देने वाला साबित हुआ है। वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन एजुकेशन के मामलों में बढ़ौतरी का ही कारण है कि कंपनी के शेयर में 500 फीसदी से अधिक की बढ़ौतरी हुई है।
अभी अक्टूबर महीने में ही ज़ूम अपने यूजरों के लिए एक नया फीचर लेकर आई है, जिससे 200 से अधिक प्रतिभागी एक साथ मीटिंग में हिस्सा ले सकेंगे।