ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एक्सेल ने अपने प्लान्स में बदलाव किया किया है, जिसका फायदा यूजरों को मिलने वाला हैं।
इस बदलाव के तहत अब एक्सेल यूजर्स सिर्फ 1199 रुपए में 150 एमबीपीएस की स्पीड वाला प्लान ले सकते हैं। बता दें के एक्सेल ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स को रिवाइज्ड किया है। एक्सेल ने अपने बेसिक प्लान के साथ कई मंथली और ब्रॉडबैंड प्लान को भी रिवाइज्ड किया है।
एक्सेल के 499 रुपए के बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर को हर महीने 60 एमबीपीएस स्पीड के साथ 400 जीबी डाटा मिलेगा। डाटा खर्च होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर के एक एमबीपीएस हो जाएगी। 599 रुपए के ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर को 60 एमबीपीएस स्पीड के साथ 800 जीबी डाटा मिलेगा। 799 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा 1199 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 150 एमबीपीएस स्पीड के साथ 300 जीबी डाटा मिलेगा।