एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भारतीय प्रेस परिषद यानी पीसीआई से अपील की है कि वह विदेशी कंटेंट के अनियमित प्रसारण को लेकर आगाह करने वाली एडवाइजरी को वापस ले ले।
अपने बयान में एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कहा है कि, पीसीआई की इस एडवाइजरी के जरिए ऐसा लगता है कि, पीसीआई जो मीडिया मीडिया के स्वनियमन की वकालत करता है और जिसका विश्वास है कि सरकारी दखल प्रेस की स्वतंत्रता के लिए विनाशकारी होगा। वह खुद ऐसे कदम को समर्थन दे रहा है, जिससे एक प्रकार की सेंसरशिप लागु होगी। एडवाइजरी में यह सपष्ट नहीं है कि कौन इन कंटेंट की पुष्टि करेगा और किन आधारों पर इस सत्यापित किया जाएगा।
आपको बता दें कि पीसीआई ने एडवाइजरी में कहा है कि सोर्स दिए जाने के बावजूद भारतीय अख़बारों में प्रकाशित विदेशी अख़बारों के कंटेंट के लिए रिपोर्टर, संपादक और प्रकाशक को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा।