न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन यानी एनबीएफ ने ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) को पत्र लिखकर के आग्रह किया है कि टीआरपी मामले में जिन चैनल्स के खिलाफ जांच चल रही है उनके नामों को सार्वजानिक किया जाए।
एनबीएफ का कहना है कि, जांच के तहत चैनल्स का नाम लिए बिना बार्क द्वारा रेटिंग को रोकने के फैसले की वजह से न्यूज़ चैनल्स की विश्वसनीयता बुरी तरह से प्रभावित हुई है। कुछ लोगों के खिलाफ लगे आरोपों ने पूरी न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री को खतरे में डाल दिया है। इस मामले में बार्क को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।
इसके साथ ही एनबीएफ ने अपने पत्र में रिपब्लिक मीडिया का जिक्र करते हुए कहा कि, रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के खिलाफ चल रही जांच और उनके वरिष्ठ अधिकारियों की गिरफ़्तारी और रिमांड को देखते हुए बार्क से यह गुज़ारिश काफी मायने रखती है।
आपको बता दें कि एनबीएफ ने इस पत्र को सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव और भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरपर्सन और सचिव को भी भेजा है।
एनबीएफ ने बार्क से की यह गुज़ारिश
New Delhi, 11-June-2021, By IBW Team