एप्पल टीवी चैनल्स के जरिए इरोज नाउ सिलेक्ट ने अपनी पहुंच अब 11 और देशों में बढ़ाई हैं। भारत, अमेरिका और कनाडा के बाद अब इरोज नाउ सिलेक्ट आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, कंबोडिया, इंडोनेशिया, इजराइल, मलेशिया, फिलीपींस, श्री लंका और ताजिकिस्तान में एप्पल टीवी ऐप पर उपलब्ध है।
इरोज नाउ द्वारा जारी की गयी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि, बॉलीवुड मूवीज और भारतीय ऑरिजिनल कंटेंट की बढ़ती ग्लोबल डिमांड का ही असर है कि इरोज नाउ सिलेक्ट यूजर्स का पसंदीदा ऑनलाइन स्थान बन गया है। इरोज नाउ सिलेक्ट के सब्सक्राइबर्स एप्पल टीवी चैनल्स के जरिए एप्पल टीवी ऐप पर ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं और अपने पसंदीदा शो को डाउनलोड करके ऑफलाइन भी देख सकते हैं। इसके अलावा फैमिली शेयरिंग में एप्पल टीवी चैनल के सब्सक्रिप्शन को 6 लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है।
इस पर इरोज नाउ के सीईओ अली हुसैन ने कहा कि, दुनियाभर में ओटीटी के बढ़ते उपयोग ने इरोज नाउ सिलेक्ट के लिए नए अवसरों के दरवाजे खोले है। इरोज नाउ सिलेक्ट जो कि अपने बॉलीवुड और भारतीय ऑरिजिनल कंटेंटों के लिए जाना जाता है, अपनी पहुंच को 11 नए देशों में एप्पल टीवी ऐप के माध्यम से बढ़ाई है।
आपको बता दें कि एप्पल टीवी ऐप आईफ़ोन, आईपैड, आईपॉड टच, मैक, एप्पल टीवी, सैमसंग के चुनिंदा डिवाइस, एलजी और सोनी स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है। एप्पल टीवी ऐप ऐमाजोन फायर टीवी डिवाइस पर भी उपलब्ध है।