एप्पल ने अपने यूजरों के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू कर दी है। दरअसल, अबतक एप्पल के आईक्लाउड से गूगल फोटोज में फोटो, वीडियो और फाइल को ट्रांसफर करने की सुविधा नहीं हुआ करती थी, लेकिन अब ऐसा किया जा सकेगा। अब यूजर्स बड़ी ही आसानी से आईक्लाउड फोटो लाइब्रेरी को गूगल फोटोज पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
अपनी इस नई सुविधा को लेकर के एप्पल की तरफ से कहा गया है कि यह काफी आसान प्रोसेस है और इस ट्रांसफर में सभी फॉर्मेट का सपोर्ट है। बता दें कि एप्पल की यह सुविधा अभी फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूरोपियन यूनियन, आईलैंड, न्यूजीलैंड, स्विट्ज़रलैंड, अमेरिका और ब्रिटैन में ही उपलब्ध है।
आईक्लाउड लाइब्रेरी को गूगल फोटोज में ट्रांसफर करने के लिए यूजर्स को किसी वेब ब्राउज़र पर जाकर के प्राइवेसी डॉट एप्पल डॉट कॉम पर जाना होगा। इसके बाद यूजर्स अपनी एप्पल आईद लॉग इन करें। इसके बाद रिक्वेस्ट टू ट्रांसफर कॉपी ऑफ योर डेटा पर क्लिक करके ड्राप मेन्यू से गूगल फोटोज को चुने। अब उस फाइल को चुने जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते है। अब नई विंडो में गूगल अकाउंट लॉग इन करें। ट्रांसफर की अनुमति देने के बाद तीन से सात दिनों के भीतर फाइल गूगल फोटोज पर ट्रांसफर होगी।