अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल ने अपने पहले स्मार्ट स्पीकर ‘होमपोड’ को बंद कर दिया है। बता दें कि एप्पल ने अपने होमपोड को चार साल पहले लांच किया था। हालांकि, इसके बाद कंपनी ने इसका मिनी मॉडल भी बाजार में उतार दिया है। अब कंपनी का पूरा फोकस इसके मिनी मॉडल पर होगा।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो एप्पल द्वारा होमपोड को बंद करने की मुख्य वजह यह है कि कंपनी होमपोड मिनी पर फोकस करना चाहती है क्योंकि इसे यूजर्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
एप्पल की तरफ से कहा गया है कि, हम अब होमपोड मिनी पर फोकस कर रहे हैं और अपना ऑरिजिनल होमपोड बंद कर रहे हैं। लेकिन इसकी सप्लाई एप्पल ऑनलाइन स्टोर, एप्पल रिटेल स्टोर्स और एप्पल के ऑथराइज्ड रिसेलर के माध्यम से की जाएगी। होमपोड के यूजर्स को इससे संबंधित सभी अपडेट और एप्पल केयर सर्विस मिलती रहेगी।
आपको बता दें कि एप्पल के इस होमपोड ने अभी पिछले साल ही भारतीय बाजार में दस्तक दी थी। इसकी कीमत 19990 रुपए है। यह वॉइस सपोर्ट के साथ आता है और इसमें हाई ऑडियो साउंड भी दिया गया है।