अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल पर ब्राज़ील की कंज्यूमर प्रोटेक्शन एजेंसी ने 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 14 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। एप्पल पर यह जुर्माना आईफ़ोन के साथ चार्जर ना देने पर लगाया गया है। एजेंसी ने एप्पल को बिना चार्जर के आईफ़ोन बेचने पर नियमों का दोषी पाया है।
आपको बता दें कि एप्पल ने पिछले साल 13 अक्टूबर को आईफ़ोन 12 की सीरीज को लांच किया था और लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने ऐलान किया था कि आईफ़ोन 12 सीरीज के किसी भी फ़ोन को खरीदने पर बॉक्स के साथ चार्जर नहीं दिया जाएगा। इसके पीछे कंपनी ने दलील दी थी कि ऐसा पर्यावरण सुरक्षा चिंताओं और स्मार्टफोन की कीमत में कमी लाने के लिए किया जा रहा है।
ब्राज़ील की एजेंसी के अनुसार, बिना चार्जर के आईफ़ोन बेचने से पर्यावरण को कोई फायदा नहीं हो रहा है। बता दें कि एजेंसी ने एप्पल से बिना चार्जर के कीमत घटाने को लेकर के सवाल भी पुछा था, लेकिन एप्पल की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद एजेंसी ने एप्पल पर 2 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है।