अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल ने अपने ऐप स्टोर के लिए प्राइवेसी पॉलिसी जारी की है। अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में एप्पल ने ऐप डेवेलपर्स से कहा है कि वे अपने ऐप के यूजर्स को उनके डाटा के बारे में आसान भाषा में जानकारी दें। आपको बता दें कि एप्पल ने 200 पन्नों की अपनी प्राइवेसी पॉलिसी गाइड जारी की है, जिसमें एप्पल ने अपने प्राइवेसी विजन को लेकर के जानकारी दी है। एप्पल ने कहा है कि, डाटा प्राइवेसी यूजर्स का मौलिक अधिकार है और उस पर उसका पूरी तरह से अधिकार होना चाहिए। यूजर्स को यह अधिकार होना चाहिए कि उसके डाटा का इस्तेमाल कौन सा ऐप किस तरह से कर रहा है।
एप्पल द्वारा जारी 200 पन्नों की प्राइवेसी पॉलिसी गाइड को साथ भागों में बांटा गया है ,जिसमें हार्डवयेर सिक्योरिटी एंड बायोमेट्रिक, सिस्टम सिक्योरिटी, एन्क्रिप्शन एंड डाटा प्रोटेक्शन, ऐप सिक्योरिटी, सर्विस सिक्योरिटी, नेटवर्क सिक्योरिटी और डेवलपर किट सिक्योरिटी एंड सिक्योर डिवाइस मैनेजमेंट शामिल हैं। बता दें कि सिक्योरिटी गाइड के दायरे में आईओएस 14.3 , आईपैडओएस 14.3 , मैकओएस बिग सुर 11.1 ,टीवीओएस 14.3 और वाचओएस 7.2 आएंगे।
इसके साथ ही एप्पल ने अपने डॉक्यूमेंट में यह भी कहा कि एप्पल के पास सिक्योरिटी के लिए अलग से एक टीम है जो कंपनी के सभी प्रोडक्ट की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए काम करती है।
एप्पल ने ऐप स्टोर के लिए जारी की प्राइवेसी पॉलिसी
New Delhi, 19, February, 2021, By IBW Team