ओटीटी प्लेटफॉर्म एमाजोन प्राइम वीडियो और प्राइम वीडियो की ही वेब सीरीज मिर्जापुर के मेकर्स को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। बता दें कि, सीजेआई एसए बोवड़े, जस्टिस एएस बोपन्ना और वी राम सुब्रमण्यम की बेंच ने यह नोटिस जारी किया है। कोर्ट का कहना है कि, इस मामले की सुनवाई सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म की सामग्री पर नियंत्रण की मांग वाली याचिका के साथ होगी।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के निवासी अरविन्द चतुर्वेदी ने मिर्जापुर के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि, इस सीरीज के माध्यम से मिर्जापुर की छवि को बदनाम करने का काम किया गया है। इस मामले में रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और भौमिक गोडलिया के साथ-साथ एमाजोन प्राइम वीडियो पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि, एमाजोन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मिर्जापुर का पहला सीजन साल 2018 में रिलीज़ हुआ था और इसका दूसरा सीजन पिछले साल अक्टूबर में रिलीज़ किया गया था। सीरीज को लेकर के आरोप लगाए गए है कि इसमें ऐसा कंटेंट दिखाया गया है जो समाज पर गलत असर डालता है।
मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंद्रू शर्मा और श्वेता त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि, मिर्जापुर के दोनों सीजन को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था।