टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अमेरिका की कंपनी Qualcomm के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत एयरटेल भारत में 5 जी सर्विस को रोल आउट करेगी।
Qualcomm के साथ साझेदारी को लेकर के एयरटेल ने कहा कि वो Qualcomm के 5 जी आरएनए प्लेटफॉर्म का उपयोग वर्चुअलाइज़्ड और ओपन 5 जी नेटवर्क को रोलआउट करने के लिए करेगी।
मतलब अगर कहें कि एयरटेल और Qualcomm की साझेदारी के साथ अब भारत में 5 जी की राह आसान हो गयी है तो गलत नहीं होगा। बता दें कि अभी पीछे ही सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि भारत में 5 जी को अगले साल की शुरुआत में ही रोलआउट किया जा सकेगा।
एयरटेल ने Qualcomm के साथ की साझेदारी
New Delhi, 23,February,2021, By IBW Team