बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रहे देशद्रोह के मामले में सुनवाई को कोर्ट ने 15 फरवरी तक के लिए टाल दिया है। आपको बता दें कि, पिछले साल कंगना के एक बयान को लेकर यह केस दर्ज कराया गया था। कंगना पर इस बयान के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने, कलाकारों को हिन्दू मुस्लिम में बांटने और सामाजिक द्वेष को बढ़ावा देने का आरोप लगा था।
पिछले दिनों इस मामले को लेकर के कंगना रनौत और बहन रंगोली से मुंबई पुलिस ने पूछताछ भी की थी। हालांकि, इसके बाद कंगना ने ट्वीट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, अगर आप भारत के विरोधी है तो आपको बहुत सारा समर्थन, काम, पुरस्कार और प्रशंसा मिलेगी। अगर आप राष्ट्रवादी है तो आपको अकेले ही खड़ा होना पड़ेगा।
आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और इस दौरना उन्होंने कुछ ऐसे भी बयान दिए, जिससे वो मुसीबत में पड़ गयी।