माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपनी पहली सब्सक्रिप्शन सेवा ‘ट्विटर ब्लू’ शुरू करने की घोषणा कर दी है। बता दें कि ट्विटर ब्लू में एक निर्धारित समय अवधि में ट्वीट को वापस भी लिया जा सकता है।
इसको लेकर के ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि, हमें इस पहले चरण से ट्विटर पर यह ज्यादा अच्छे से समझने की कोशिश करनी है कि किससे लोगों के अनुभव को और ज्यादा खास और बेहतर ढंग से अपनी बात रखने लायक बनाया जा सकता है।
समान्य ट्विटर जो मुफ्त में उपलब्ध है यूजर्स को वो तो रहेगा ही, बस सब्सक्रिप्शन सेवा का मतलब सिर्फ इतना सा है कि जो यूजर्स अपने अनुभव को और बेहतर करना चाहते है उनका स्वागत है। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार यह सेवा लेने वाले लोगों को बुकमार्क फोल्डर का एक्सेस मिलेगा और वे उन्हें सेव किए गए ट्वीट को संगठित करने का अवसर देंगे। इन यूजर्स को को रीडर मोड की सुविधा मिलेगी जिससे उन्हें ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की लंबी लाइन को आसानी से पढ़ने में मदद मिलेगी।
आपको बता दें कि इस सेवा में यूजर्स अपने पब्लिश किये गए ट्वीट को 30 सेकंड के भीतर वापस भी ले सकेंगे। अभी की बात करें तो यूजर्स ट्वीट को पब्लिश करने के बाद उसे वापस नहीं ले सकते है। सिर्फ डिलीट कर सकते हैं। ट्विटर ब्लू की पहली सेवा ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में पेश की जा रही है और यह सेवा 3.49 कैनेडियन डॉलर (करीब 210 रुपए) या 4.49 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 251 रुपए) की मासिक शुल्क पर उपलब्ध होगी।