फिल्म निर्माता करण जौहर को दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म ‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ के लिए समन भेजा है। इस फिल्म को लेकर इंडियन सिंगर राइट एसोसिएशन (इसरा) ने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्म प्रोडक्शन के खिलाफ केस फाइल किया है, जिसको लेकर के दिल्ली हाई कोर्ट ने करण को समन भेजा है।
इसरा का कहना है कि, गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल में परफॉरमेंस को कमर्शियली उपयोग किया गया है, जिसकी उन्हें रॉयल्टी मिलनी चाहिए। फिल्म में राम लखन का गाना ‘ए जी ओ जी’, फिल्म खलनायक का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ और फिल्म कुछ कुछ होता है का गाना ‘साजन जी घर आए’ को फिल्म में कमर्शियली उपयोग किया गया है। करण पर आरोप लगा है कि उन्होंने फिल्म में इन गानों का उपयोग पैसा कमाने के लिए किया है। इसी के चलते उनसे इसकी रॉयल्टी मांगी गयी है।
आपको बता दें कि मामले की अगली सुनवाई अब 12 मार्च 2021 को होगी।
फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल 12 अगस्त 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी।