हिंदी जीईसी चैनल जी टीवी पर प्रसारित प्रोग्राम कुंडली भाग्य है टीआरपी की रेस में सबसे आगे। बार्क इंडिया द्वारा जारी 52वें हफ्ते (26 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021) की रिपोर्ट के अनुसार, जी टीवी पर प्रसारित ‘कुंडली भाग्य‘ 12411 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ हिंदी जीईसी चैनलों पर प्रसारित प्रोग्रामों में शीर्ष पर है। इसके अलावा स्टार प्लस पर प्रसारित प्रोग्राम ‘अनुपमा’ 11757 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे स्थान पर है और 11484 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ स्टार प्लस पर प्रसारित ‘इमली’ तीसरे स्थान पर है।
बार्क इंडिया फ्री और पे प्लेटफॉर्म की अलग-अलग रिपोर्ट भी जारी करता है। अगर हम फ्री प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर जी अनमोल ओर प्रसारित ‘कुंडली भाग्य’ 8778 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ शीर्ष पर है। इसके अलावा स्टार उत्सव पर प्रसारित ‘साथ निभाना साथिया’ 8756 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे स्थान पर है और 7730 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ जी अनमोल पर प्रसारित ‘तुझसे है राब्ता’ तीसरे स्थान पर है।
पे प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर 12372 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ जी टीवी पर प्रसारित ‘कुंडली भाग्य’ शीर्ष पर है। इसके अलावा स्टार प्लस पर प्रसारित ‘अनुपमा’ 11710 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे स्थान पर है और स्टार प्लस पर प्रसारित ‘इमली’ 11434 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ तीसरे स्थान पर है।