किसान आंदोलन को लेकर के गलत सूचनाओं को फ़ैलाने वाले अकाउंट को केंद्र ने ट्विटर से बंद करने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, केंद्र ने ट्विटर से 1178 पाकिस्तानी और खालिस्तानी समर्थन वाले अकाउंट को प्लेटफॉर्म से हटाने को कहा है। यह अकाउंट देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर के गलत सूचनाओं को फ़ैलाने का काम कर रहे है।
आपको बता दें कि अभी पीछे ही सरकार ने ट्विटर से 250 उन अकाउंट को ब्लॉक करने को कहा था जो इन अकाउंट के माध्यम से गलत सूचनाओं को फ़ैलाने का काम कर रहे थे और किसान नरसंहार जैसे हैशटैग को भी चलाया था। हालांकि, सिर्फ एक दिन के ब्लॉक के बाद ट्वीटर ने इन अकाउंट को फिर से अनब्लॉक कर दिया।
इसके बाद ही केंद्र सरकार ने ट्विटर से कहा था कि वो सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए बाध्य है। ऐसा ना करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि इसी बीच ट्विटर इंडिया की सार्वजनिक नीति प्रमुख महिमा कौल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।
आपको बता दें कि बीते 2 महीने से भी अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।