कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में हाहाकार मचा रही है। ऐसे में देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से लड़ने में लोगों की मदद करने के लिए ‘सन टीवी नेटवर्क’ ने सराहनीय कदम उठाया है। सन टीवी नेटवर्क ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 30 करोड़ रुपए दान दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह राशि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में चल रही कई पहलों पर खर्च की जाएगी।
सन टीवी नेटवर्क उन गैरसरकारी संगठनों के साथ भी साझेदारी कर रहा है, जो जरूरतमंद लोगों को दवाएं और ऑक्सीजन सिलेंडर आदि उपलब्ध करा रहे हैं। इसके साथ ही नेटवर्क टीवी दर्शकों में कोरोना वायरस को लेकर के जागरूकता फ़ैलाने के लिए भी अपनी सभी मीडिया परिसंपत्तियों समेत अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल करेगी।
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है। सोमवार को देश में कोरोना वायरस के कुल 3.11 लाख से ज्यादा मामले सामने आए, जबकि रविवार को 3.66 लाख मामले सामने आए थे। इससे पहले तक देश में चार लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे।