नीति आयोग ने DigiBoxx नाम से क्लाउड सर्विस शुरू की है, जिसमें यूजर्स को 20 जीबी तक की स्टोरेज मुफ्त में मिलेगी। हालांकि अभी DigiBoxx के लिए एंड्रॉइड और आईओएस सेवा को शुरू नहीं किया गया है। अभी DigiBoxx को वेब पर एक्सेस किया जा सकता है।
DigiBoxx में यूजर्स अपनी आईडी बनाकर के अपने डाटा को स्टोर कर सकते हैं। इसके साथ यूजर्स अपने इस डाटा को ईमेल और मोबाइल नंबर के जरिए दूसरों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। DigiBoxx में सभी फॉर्मेट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें ऑन-डिमांड, रियल टाइम एक्सेस और एडिटिंग जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं।
आपको बता दें कि DigiBoxx की क्लाउड सर्विस आप सिर्फ 30 रुपए के मासिक खर्च पर ले सकते हैं। 30 रुपए में आपको 5 टीबी तक की स्टोरेज मिलेगी और 10 जीबी तक की फाइल को अपलोड किया जा सकेगा। DigiBoxx की फ्री सर्विस में यूजर्स को 20 जीबी की स्टोरेज मिलती है और 2 जीबी तक की फाइल को अपलोड किया जा सकता है। DigiBoxx को लेकर एक सकारात्मक बात यह है कि DigiBoxx पर स्टोर होने वाला डाटा भारत में ही रहेगा।
गूगल ड्राइव की नहीं पड़ेगी जरूरत
आमतौर पर डाटा को रिकॉर्ड करने व स्टोर करने के लिए गूगल ड्राइव का उपयोग किया जाता है। आपको बता दें कि गूगल ड्राइव पर यूजर को 15 जीबी तक की फ्री स्टोरेज की सुविधा मिलती है। इसमें गूगल ड्राइव पर अपलोड होने वाली फाइल के साथ-साथ जीमेल और गूगल फोटोज भी शामिल है। गूगल ड्राइव की तुलना में DigiBoxx पर फ्री में अधिक स्टोरेज मिल रही है। इसके साथ ही DigiBoxx पर स्टोर होने वाला डाटा भी भारत में ही रहेगा। ऐसे में अगर कहें कि भविष्य में भारतीय यूजरों के लिए गूगल ड्राइव सेकेंडरी ऑप्शन हो जाएगा तो गलत नहीं होगा।