ब्रिटेन में खालसा टेलीविज़न लिमिटेड पर आपत्तिजनक हिंसा वाले दृश्यों को टीवी पर दिखाने के लिए बड़ा जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि, ब्रिटेन में मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्था ने खालसा टीवी पर करीब 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। खालसा टेलीविज़न पर एक म्यूजिक वीडियो और सिख अलगाववादियों के हिंसक कार्यों को टीवी पर दिखाने का आरोप है। इस तरह के कंटेंट के माध्यम से खालसा टीवी ब्रिटिश सिखों को हिंसा के लिए भड़का रहा था, ऐसा आरोप लगाकर के जुर्माना लगाया गया है।
आपको बता दें कि, ब्रिटेन में मीडिया पर निगरानी रखने के लिए बनाई गयी संस्था ऑफकॉम ने पिछले काफी समय से चली जांच के बाद यह आदेश दिया। अपने आदेश में ऑफकॉम ने खालसा टीवी के उस म्यूजिक वीडियो व नियमों के उल्लंघन को फिर से नहीं दोहराने के लिए कहा है। ऑफकॉम ने कहा है कि, हमारे प्रसारण नियमों का पालन करने में विफल रहने के लिए खालसा टेलीविज़न लिमिटेड पर 20 हज़ार पाउंड और 30 हज़ार पाउंड का वित्तीय दंड लगाया गया है। 20 हज़ार पाउंड का जुर्माना म्यूजिक वीडियो के लिए और 30 हज़ार पाउंड का जुर्माना एक चर्चा कार्यक्रम के लिए है।
खालसा टीवी ने साल 2018 में 4,7 और 9 जुलाई को बग्गा एंड शेरा नाम से से एक म्यूजिक वीडियो प्रसारित किया था। इसी म्यूजिक वीडियो की जांच में ऑफकॉम ने पाया कि इसके जरिये ब्रिटेन में रहने वाले सिखों को हिंसा के लिए कहा जा रहा है। इसके अलावा चर्चा कार्यक्रम को 30 मार्च 2019 को प्रसारित किया गया था।
आपको बता दें कि खालसा टीवी यूनाइटेड किंगडम में खालसा टेलीविज़न लिमिटेड के लाइसेंस के साथ प्रसारित होता है।