कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार और महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा सिनेमाघर में दर्शकों की संख्या को भी कम किया गया है और साथ ही शॉपिंग मॉल में भी लोगों की आवाजाही को सिमित किया गया है।
Cinema halls to operate at 50% capacity and not more than 100 persons in a mall at any time. From next week, one hour of silence to be observed in the state every Saturday,11am-12 noon, for those who lost their lives to Covid, with no vehicle to ply at this time: Punjab Govt
— ANI (@ANI) March 19, 2021
आपको बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से यह फैसला कोरोना की स्थिति पर मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में लिया गया। पंजाब सरकार के फैसले के अनुसार, सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या 50 फीसदी रहेगी और शॉपिंग मॉल में एक समय में 100 से अधिक लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही अगले हफ्ते से हर शनिवार सुबह 11 बजे से 12 बजे तक, एक घंटा कोरोना के कारण जान गवाने वालों की याद में मौन रखा जाएगा। इस दौरान सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। बता दें कि, पंजाब में कोरोना एक बार फिर से बड़ी ही तेजी से अपने पांव पसार रहा है। बीते 24 घंटे में पंजाब में कोरोना के 2387 नए मामले सामने आये और 32 मौतें हुई है।
पंजाब के अलावा महाराष्ट्र सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए दिशनिर्देशों को जारी किया है, जिसके तहत सभी थिएटर और ऑडिटोरियम को 50 फीसदी दर्शकों के साथ संचालन करने को कहा गया है। इसके साथ ही इन स्थानों पर प्रवेश के लिए मास्क को भी अनिवार्य किया गया है।
Govt of Maharashtra issues fresh measures applicable till 31st March 2021, in the wake of rise in #COVID19 cases here.
All drama theatres & auditoriums to operate on 50% capacity, no entry to be allowed without proper wearing of masks. All pvt offices to function at 50% capacity pic.twitter.com/HW73jiOjgg
— ANI (@ANI) March 19, 2021
महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में बड़ी ही तेजी से इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 25833 नए मामले सामने आये हैं और 58 मौतें हुई हैं।