टेक कंपनी गूगल अपने क्रोम ब्राउज़र में बड़ा अपडेट करने वाली है। इसके बाद क्रोम ब्राउजर यूजर्स के लिए कुछ भी सर्च और डाउनलोड करना सुरक्षित हो जाएगा। ऐसे में गूगल को फ्रॉड जैसी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। गूगल एक नया सेफ्टी फीचर लॉन्च करने जा रहा है। साथ ही एक स्कैनिंग टूल को भी पेश किया जाएगा। इसकी मदद से डाउनलोडिंग से पहले ही खतरनाक फाइल की सूचना मिल सकेगी। इस फीचर को पिछले साल सुरक्षित ब्राउजिंग के लिए लॉन्च किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार जब आप क्रोम वेब स्टोर से नया एक्सटेंशन इंस्टॉल करेंगे, तो डॉयलॉग बॉक्स दिखेगा, जो बताएगा कि जो एक्सटेंशन आप इंस्टॉल कर रहे हैं, वो सुरक्षत है या नहीं। इस अपडेट से यूजर्स अगर क्रोम पर किसी फाइल को भेजते हैं, तो गूगल इसे सेफ ब्राउजिंग के लिए अपलोड करेगा। इसके बाद रियल टाइम में गूगल लिंक की जांच करेगा और अगर फ़ाइल असुरक्षित है, तो क्रोम एक नोटफिकेशन जारी करेगा। इसके साथ ही यूजर्स अपने हिसाब से नोटिफिकेशन को नजरअंदाज भी कर सकते हैं। इसके अलावा बिना स्कैन किया भी फाइल को डाउनलोड कर सकेंगे।
गूगल का कहना है कि हम बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग यूजर्स को अपने एक्सटेंशन चुनने में मदद करने के लिए नई सुविधाओं को रोल आउट करेंगे।