टेक कंपनी गूगल ने ऑस्ट्रेलिया को धमकी दी है कि वो ऑस्ट्रेलिया में अपने सर्च इंजन सर्विस को बंद कर सकता है। दरअसल, गूगल और ऑस्ट्रेलिया सरकार के बीच मीडिया भुगतान को लेकर के गतिरोध है। गूगल का कहना है कि, अगर उसे समाचार के लिए स्थानीय प्रकाशकों को भुगतान करने के लिए मजबूर किया जाता है तो वो देश में अपनी सर्च इंजन सर्विस को बंद कर देगा।
आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया सरकार गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों पर एक कानून लेकर आ रही है, जिसके तहत ये कंपनियां न्यूज़ पब्लिशर्स का कंटेंट दिखाकर के जो कमाई कर रही हैं, उसमें से कुछ हिस्सा इन्हें न्यूज़ पब्लिशर्स को भी देना होगा।
गूगल की इस धमकी पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया उन चीज़ों के लिए नियम बनता है जो आप ऑस्ट्रेलिया में कर सकते हैं। यह हमारी संसद द्वारा किया गया है। यह हमारी सरकार द्वारा किया गया है और ऑस्ट्रेलिया में इसी तरह से काम होता है।
बता दें कि, फेसबुक इंक ने भी इस कानून का विरोध किया है और कहा है कि वो भी अपनी सेवाएं ब्लॉक करने पर विचार कर रहा है।