अमेरिकी टेक कंपनी गूगल ने फिटनेस डिवाइसेस को बनाने वाली कंपनी फिटबिट का अधिग्रहण कर लिया है। बता दें कि गूगल ने 2.1 अरब डॉलर में यह सौदा किया है। गूगल ने इस डील की घोषणा साल 2019 में नवंबर महीने में ही कर दी थी।
गूगल के इस सौदे के बाद से निजता व गोपनियता का संरक्षण करने वाले नियामकों को भय है कि, गूगल लोगों के जीवन में और भी घुसपैठ करने के लिए फिटबिट का उपयोग कर सकती है। हालांकि, इस मामले पर गूगल ने अपनी सफाई देते हुए साफ कह दिया है कि, वो फिटबिट के करीब 2.9 करोड़ उपभोक्ताओं के डाटा का उपयोग विज्ञापन के लिए नहीं करेगी।
गूगल की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, यह सौदा डाटा के लिए नहीं बल्कि डिवाइस के लिए है। हम इस बात को शुरुआत से ही स्पष्ट कर रहे हैं कि हम फिटबिट के यूजरों की निजता का बचाव करेंगे।
फिटबिट के सीईओ और को फाउंडर जेम्स पार्क ने कहा कि, गूगल का हिस्सा होने के नाते यह बात सुनिश्चित है कि, कंपनी अपने प्रोडक्ट्स में तेजी से नया पन ला सकती है, और विकल्प दे सकती है और बेहतरीन प्रोडक्टों का निर्माण कर सकती है। यह सब ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेंगे।
आपको बता दें कि, फिटबिट 100 से भी अधिक देशों में 120 मिलियन से अधिक डिवाइसेस को सेल करती है।