अमेरिकी टेक कंपनी गूगल मुसीबत में है गूगल पर लगेगा जुर्माना । दरअसल, गूगल पर आरोप लगा है कि गूगल अपने क्रोम ब्राउज़र के जरिए प्राइवेट मोड में भी यूजर्स को ट्रैक कर रहा है। इसी को लेकर के गूगल पर करीब 36370 करोड़ का जुर्माना लग सकता है।
आपको बता दें कि गूगल क्रोम में एक प्राइवेट सर्च भी होता है, जहां पर कुछ भी सर्च करने पर सर्च हिस्ट्री नहीं बनती है और कोई वेबसाइट यूजर्स को ट्रैक नहीं कर पाती है। लेकिन हां, इस मोड में भी गूगल कुछ यूजर्स को ऑनलाइन ट्रैक करता है।
पिछले साल जून में इसी बात को लेकर के एक अमेरिकी यूजर्स ने गूगल के खिलाफ मुकदमा किया, जिसमें कहा गया कि गूगल का डाटा ट्रैकिंग का व्यापक बिजनेस है। अगर कोई यूजर्स अपनी चीज़ों और अपने सर्च को प्राइवेट रखना चाहता है तब भी गूगल उसे ट्रैक करता है।