डिजिटल पेमेंट ऐप गूगल पे अपने यूजर्स के लिए जल्दी ही एक नया फीचर लेकर आने वाला है, जिससे यूजर्स द्वारा की जाने वाली ट्रांजेक्शन पर यूजर्स का कंट्रोल और अधिक होगा। बता दें कि नए फीचर को लेकर के कंपनी ने काम शुरू कर दिया है और यह जल्दी ही यूजर्स के लिए उपलब्ध भी हो जाएगा।
गूगल द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार, गूगल पे इस फीचर को जल्दी ही ग्राहकों को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस फीचर के उपलब्ध होने के बाद यूजर्स अपनी ट्रांजेक्शन एक्टिविटी को लेकर के खुद ही ही निर्णय ले सकेंगे कि ट्रांजेक्शन को कितना कंट्रोल करना है। यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर के गूगल ने यह साफ़ किया कि गूगल पे पर यूजर्स की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को किसी के साथ शेयर नहीं किया जाता है।
आपको बता दें कि इस नए अपडेट के बाद यूजर्स के पास यह विकल्प होगा कि वो गूगल पे पर कंट्रोल को ऑन करना चाहते हैं या फिर ऑफ। अगर यूजर्स ऑन का विकल्प चुनते है तो उन्हें ट्रांजेक्शन पर पहले की तुलना में अधिक कंट्रोल मिल जाएगा।