लोकप्रिय गेम पबजी का विकल्प बन कर आई गेम FAUG यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आ रही हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि गूगल प्ले स्टोर पर गिरती गेम की रेटिंग ऐसा कह रही है। गेम की मौजूदा रेटिंग की बात करें तो यह घटकर के तीन हो गयी है जबकि गेम के लॉन्चिंग के वक्त यह रेटिंग 4.7 थी।
लम्बे समय से गेम के इंतज़ार में बैठे यूजर्स का इंतज़ार इस साल 26 जनवरी को ख़त्म हुआ था जब गेम को लांच किया गया था। गेम के लांच के वक़्त यूजर्स को पूरी उम्मीद थी के FAUG गेम पबजी के विकल्प के रूप में काफी लोकप्रिय होगी, लेकिन गेम की गिरती हुई रेटिंग कुछ और ही कहना चाह रही है।
आपको बता दें कि, FAUG गेम का आईओएस वर्जन अभी तक नहीं आया है। हालांकि, कंपनी जरूर कह रही है कि, FAUG का आईओएस वर्जन भी जल्दी ही आएगा। FAUG गेम को बैंगलोर की कंपनी एन कोर गेम्स ने बनाया है।