टेक कंपनी गूगल ने गूगल मैसेज में कई फीचर्स को जोड़ा है। इन फीचर्स से यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार गूगल मैसेज में एप्पल आईमैसेज के फीचर को भी जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स के लिए पिन चाट फीचर को लेकर आने की भी योजना है। बता दें कि यह वाला फीचर एप्पल आईमैसेज और मैसैजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर पहले से ही उपलब्ध है।
आपको बता दें कि गूगल मैसेज एपीके के वर्जन 8.1.050 में इस फीचर को देखा गया है। ये स्टेबल वर्जन फिलहाल अपडेटेड एंड्रॉयड वर्जन पर देखा गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि फीचर्स से तीन चैट्स को एक बार टॉप पर पिन किया जा सकता है। मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर भी तीन चैट्स को भी पिन करने का ऑप्शन उपलब्ध है।
इसके अलावा गूगल एक और फीचर पर काम कर रहा है। इससे यूजर्स किसी मैसेज को स्टार कर सकेंगे। इससे यूजर्स जरुरी मैसेज को मार्क कर सकेंगे।
एक जून से गूगल गूगल फोटो के लिए अनलिमिटेड इमेज के बैकअप को ख़त्म कर रहा है। बता दें कि यूजर्स को 15 जीबी स्टोरेज मुफ्त में मिलती है। इससे अधिक स्टोरेज के लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा।