अमेरिकी टेक कंपनी गूगल आख़िरकार ऑस्ट्रेलिया सरकार के आगे झुक ही गयी। दरअसल, गूगल अब समाचार के बदले ऑस्ट्रेलिया के सात मीडिया संस्थानों को पैसे देने के लिए राज़ी हो गयी है। आपको बता दें कि, भुगतान आधारित समाचार के लिए गूगल ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी नई सेवा न्यूज़ शोकेस भी शुरू किया है। इस सेवा को गूगल ब्राज़ील और जर्मनी में पहले ही शुरू कर चूका है।
पहले गूगल ने ऑस्ट्रेलिया सरकार को अपने तल्ख़ दिखाए थे और कहा था कि अगर ऑस्ट्रेलिया सरकार समाचार के लिए पैसे देने को मजबूर करती है तो वह अपनी समाचार सेवा को ही ऑस्ट्रेलिया में बंद कर देगा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने गूगल के इस तेवर पर कहा था कि वे इस तरह की धमकियों पर टिप्पणी नहीं करते है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की संसद से एक कानून पास हुआ, जिसके अनुसार गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियां जब मीडिया हाउस के कंटेंट का इस्तेमाल कर रही है तो उन्हें बदले में मीडिया हाउस को भुगतान करना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के इस कानून का विरोध गूगल के साथ-साथ फेसबुक ने भी किया था।
ऑस्ट्रेलिया में झुका गूगल, समाचार के बदले मीडिया को देगा पैसे
New Delhi, 23, February, 2021, By IBW Team