स्वदेशी शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी ने मॉर्निंग स्टार रिकॉर्ड्स के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत अब पंजाबी, हरियाणवी और दूसरी भाषा के म्यूजिक कलाकार भी अपना हुनर दिखा सकेंगे।
इस पार्टनरशिप पर चिंगारी ऐप के सीईओ सुमित घोष ने कहा कि, देश के अपने म्यूजिक लेबल के साथ इस साझेदारी से हमें भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिभाशाली कलाकारों को बढ़ावा देने का सुनहरा अवसर मिलेगा। हमारा मानना है कि हुनरमंद कलाकारों की हमेशा कद्र की जानी चाहिए, भले ही वह कहीं से भी आते हों। चिंगारी और मॉर्निंग स्टार रिकॉर्ड्स प्लेटफॉर्म, दोनों का उद्देश्य क्षेत्रीय और स्वतंत्र कलाकारों को एक न्यूट्रल मंच प्रदान करना है, जहां पर सबको समान रूप से आगे बढ़ने का मौका मिले।
मॉर्निंग स्टार रिकॉर्ड्स के सीईओ साहिल अम्बरसरिया ने कहा कि, चिंगारी यूजीसी के लिए देश के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म्स में से एक है। एक म्यूजिकल लेबल के तौर पर हम इन प्रतिभाशाली क्षेत्रीय कलाकारों के गीतों को अपने बैनर टेल रिलीज़ करने की साझेदारी पर काफी उत्साहित हैं। मॉर्निंग स्टार रिकॉर्ड्स में हम स्वतंत्र कलाकारों और कंटेंट क्रिएटर्स को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके अलावा हमारा ध्यान केवल एक नहीं बल्कि कई विधाओं पर है। इसलिए संगीत की दुनिया में हलचल मचने के चिंगारी से बेहतर कोई और म्यूजिकल ऐप नहीं हो सकता।
आपको बता दें कि लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऐप टिक टोक के बैन होने के बाद से चिंगारी ऐप को उसके विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।