इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 14वां सीजन शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए है और टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड, जो आईपीएल में चेन्नई की तरफ से खेलने वाले थे, उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होना है।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, जोश हेजलवुड ने इस फैसले के पीछे की वजह में कहा है कि, इस मुश्किल वक़्त में बबल और क्वॉरनटीन में 10 महीने हो गए हैं तो अब मैंने क्रिकेट से कुछ ब्रेक लेने का फैसला लिया है। मैं ऑस्ट्रेलिया में अपने घर पर अगले 2 महीने बिताऊंगा। उन्होंने आईपीएल से पीछे हटने का फैसल एशेज और इसी साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को तरोताज़ा रखने के मकसद से किया।
आपको बता दें कि, हेज़लवुड चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पिछले साल जुड़े थे।