भारत सरकार डिजिटल लेन देन को लगातार बढ़ावा दे रही है। सरकर की यह कोशिश सफल भी होती हुई नजर आ रही है। दरअसल, साल 2021 के जनवरी महीने में यूपीआई के माध्यम से की गयी लेन देन ने रिकॉर्ड बना दिया है। जनवरी 2021 में यूपीआई के माध्यम से रिकॉर्ड 230 करोड़ लेन देन हुई है, जिसकी कुल कीमत 4.31 लाख करोड़ रुपए है।
आपको बता दें कि इस जानकरी को केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया है।
अगर जनवरी 2021 में यूपीआई के जरिए हुई लेन देन की तुलना जनवरी 2020 से करें तो लेन देन की संख्या में 76.5 फीसदी का इजाफा हुआ है।
यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस, बैंक फंड ट्रांसफर की सुविधा देता है। इसके माध्यम से स्मार्टफोन पर फोन नंबर और वर्चुअल आईडी से पेमेंट की जा सकती है। एनपीसीआई द्वारा इसका कंट्रोल किया जाता है। बता दें कि, यूजर्स सिर्फ चंद मिनटों में यूपीआई के जरिए मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।